UPSC CSE Result 2022 : Dausa के धरणवास गांव निवासी ऋतु मीणा बनी IAS

May 23, 2023, 17:17 PM IST

UPSC CSE Result 2022 : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 का फाइनल रिजल्ट ( UPSC Civil Services Result 2022 ) जारी कर दिया है. दौसा जिले की ऋतु मीणा IAS बन गई है. ऋतु मीणा दौसा जिले के गांव धरणवास कि निवासी है. जिनके पिता मोतीलाल मीणा दिल्ली स्थित विधुत विभाग में XEN पद पर तैनात है. ऋतु को UPSC में 541 वी रेंक मिली है. इस दौरान गांव में खुशी का माहौल है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link