RLP सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल पहुंचे चूरू, बोले राजस्थान में भ्रष्टाचार चरम पर
Jun 22, 2023, 16:08 PM IST
Churu News: नागौर सांसद व आरएलपी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल का नोहर जाते वक्त सुजानगढ़ के छापर तिराहे पर आरएलपी नेता बाबूलाल कुलदीप के नेतृत्व में महिलाओं व कार्यकर्ताओ ने गर्मजोशी के साथ साफा व माला पहनाकर स्वागत किया. बेनीवाल ने स्वागत के बाद मीडिया से वार्ता करते हुए कहा की प्रदेश में विपक्ष की भूमिका आरएलपी निभा रही है. बजरी माफियाओं के खिलाफ उनकी लड़ाई जारी है. बेनीवाल ने कहा की आने वाले समय में एक दर्जन से अधिक हुंकार रैलियां की जायेगी और सरकार में पनप रहे भ्रष्टाचार जनता के सामने उजागर किए जायेगें. बेनीवाल ने खाजूवाला में दलित युवती के साथ हुए रेप की घटना की निंदा जताते हुए दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की.