Rajasthan रोडवेज बनेगी `इंटरनेशनल`, अंतरराज्यीय के बाद अब अंतरराष्ट्रीय बनेगी रोडवेज!
Jul 12, 2024, 17:12 PM IST
Rajasthan Roadways news: राजस्थान रोडवेज बनेगी इंटरनेशनल! जयपुर से नेपाल के लिए बस चलाने की तैयारी शुरू हो चुकी है, अंतरराज्यीय के बाद अब अंतरराष्ट्रीय बनेगी रोडवेज। रोडवेज प्रशासन ने विदेश मंत्रालय में भेजा प्रस्ताव। जयपुर से नेपाल के कुछ शहरों के लिए बसें चलाने का प्रस्ताव। काठमांडू के अलावा जनकपुर के लिए भी चलाई जा सकती बसें। मंजूरी मिलने पर अगले माह से बस संचालन संभव। डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा दिखा सकते हैं हरी झंडी