Nagpanchami: झालावाड़ में नागपंचमी पर निकली नाग देवता की शाही सवारी, देखें वीडियो-
Mon, 21 Aug 2023-7:49 pm,
Nagpanchami: झालावाड़ के गंगधार में नागपंचमी पर्व आज धुमधाम से मनाया गया. गंगधार कस्बे व चौमहला में नागदेवता की शाही सवारी निकाली गई. सवारी के साथ डीजे, ढोल, नगाड़े और भस्म रमैया भी साथ-साथ चल रहे थे. शहर के श्रद्धालुओं ने नाग देवता की सवारी का विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा से स्वागत किया और तोप से फुलों की वर्षा के साथ आतिशबाजी की. मान्यता है कि नाग पंचमी के दिन नाग देवता की विशेष रूप से पूजा करने का खास महत्व होता है. सांपों से अपने परिवार की रक्षा करने के लिए नाग पंचमी के दिन नागों की पूजा की जाती है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-