Rajasthan Sarpanch Protest सरपंचों का मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा के आवास पर महापड़ाव
Sep 06, 2022, 13:41 PM IST
Rajasthan Sarpanch Protest : Mahapadav at the residence of sarpanch's minister Rajendra Gudha एक बार फिर से प्रदेश के सरपंच अपनी मांग को लेकर आंदोलन की राह पर हैं,,,25 अगस्त से जहां सरपंचों का आंदोलन जारी है,,तो वहीं पिछले चार दिनों से मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा के आवास पर सरपंच धरना दे रहे हैं,,,लेकिन पिछले तीन दिनों से मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा के आवास पर नहीं आने के बाद अब इन सरपंचों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है...