Sawai Madhopur : महेश्वरा बनास नदी में एलएनटी मशीन से खनन करने का विरोध
Jun 03, 2023, 11:19 AM IST
Sawai Madhopur : मलारना डूंगर उपखंड के महेश्वरा बनास नदी में एक बार फिर बजरी लीज धारक और ग्रामीणों के बीच गतिरोध बढ़ गया. लीज धारक के द्वारा महेश्वरा और दोबड़ा गांव के बीच लीज क्षेत्र में एलएनटी मशीन से खनन किया जा रहा था. इसी दौरान खनन का विरोध कर रहे कुछ लोगों ने लीज धारक की एलएनटी मशीन को आग के हवाले कर दिया. घटना को लेकर मोहनलाल पुत्र तेजा मीना निवासी राठी थाना जलारा जिला उदयपुर हाल ऑपरेटर एलएनटी मशीन बजरी लीज धारक के द्वारा बौंली पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया.