बाड़मेर में सीमा पार पाकिस्तान से आई 55 करोड़ की 11 पैकेट हेरोइन, सुरक्षा एजेंसियों ने की जब्त
Jul 02, 2023, 21:09 PM IST
Barmer: बाड़मेर जिले से लगती अंतरराष्ट्रीय भारत-पाक सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सीमा पार पाकिस्तान से आई हेरोइन की खेप पकड़ने में बड़ी कामयाबी हासिल की है, सुरक्षा एजेंसियों ने पुलिस व सीमा सुरक्षा बल के सहयोग से करीब 55 करोड़ की 11 पैकेट हेरोइन को जब्त कर पूरे मामले की जांच शुरू की. जानकारी के अनुसार सुरक्षा एजेंसियों को तकनीकी आधार पर सीमा पार पाकिस्तान से हेरोइन की खेप भारत में सप्लाई होने का इनपुट मिला था.