Rajasthan News: 2 सांड लड़ाई करते-करते कुएं में गिरे, बचाने उतरे 3 युवकों की मौत और दो घायल
May 07, 2024, 10:22 AM IST
Rajasthan Shahpura News: राजस्थान के भीलवाड़ा इलाके में सोमवार रात को बड़ा हादसा हो गया, भीलवाड़ा से सटे शाहपुरा जिले में सोमवार रात को दो सांड आपस में लड़ते-लड़ते बिना मुंडेर एक कुंए में गिर गए. उनको बचाने के लिए एक के बाद एक करके गांव के आठ युवक कुएं में उतरे. लेकिन कुंए में फैली जहरीली गैस के कारण तीन युवकों की मौत हो गई, watch video