Sirohi News: सिरोही का ओडा बांध पानी से 21 फीट भरा, किसानों में खुशी की लहर
Jun 19, 2023, 20:02 PM IST
Sirohi News: राजस्थान में बिपोर्जॉय तूफान की वजह से बारिश का दौर जारी है. सिरोही जिले के शिवगंज उपखंड का सबसे बड़ा ओड़ा बाँध करीब 21 फीट भर चुका है. बांध में पानी आने से किसानों में खुशी की लहर दोड़ गई. फिलहाल बांध में पानी की आवक जारी है और बांध की क्षमता 24 फीट है. बांध में अभी तक 21 फीट पानी पहुंच गया है. देखिए वीडियो