शहीद बिजेंद्र और अजय सिंह की पार्थिव देह पहुंचा जयपुर, दोनों शहीदों का आज होगा अंतिम संस्कार
अमन सिंह Wed, 17 Jul 2024-11:25 am,
Doda Encounter: झुंझुनूं के दोनों शहीदों की पार्थिव देह जयपुर पहुंची. झुंझुनूं के दो शहीदों की अंत्येष्टि आज डूमोली कलां व भैसावता कलां में होगी. अंत्येष्टि में राज्य सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर दो मंत्री आएंगे. मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह व जवाहर बेडम आएंगे. झुंझुनूं उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन भैसावता कलां आएंगे. शहीद अजय सिंह को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे और गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेडम डूमोली कलां आएंगे. शहीद बिजेंद्र सिंह दोराता को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-