Sri Ganganagar : श्रीकरणपुर मे उपकारागृह में तलाशी के दौरान बंदी से मिला मोबाइल फोन
Jun 02, 2023, 15:27 PM IST
Sri Ganganagar : श्रीकरणपुर में उपकारागृह में तलाशी के दौरान बंदी से मोबाइल फोन मिला है. जांच के दौरान चप्पल के नीचे बना रखे विशेष खांचे में बिना सिम मय USB लीड मोबाइल मिला है. इस दौरान बैरक नंबर 3 में NDPS के विचाराधीन कैदी किशन उर्फ़ किछु से फोन बरामद हुआ. जेल के हैड नवदीप सिंह के परिवाद पर पुलिस ने मोबाइल व लीड जब्त कर मामला दर्ज कर लिया है. उपकारागृह में मिले फोन पर बड़ा सवाल ये उठता हैं कि जब केदी से मिलने वालो जाँच की होती है तो कैसे केदी के पास फोन पहुंचा.