Jaipur news: SMS स्टेडियम में राजकीय कार्यक्रम का आयोजन, CM गहलोत रहे मौजूद
Aug 15, 2023, 12:28 PM IST
Jaipur news: देश के आजादी (freedom) के मौके पर आज देश को आजाद हुए 77 साल (77 years) हो गए. इसके उपलक्ष्य में सवाईमान सिंह स्टेडियम (SMS Stadium) में राजकीय कार्यक्रम (state program) का आयोजन हुआ. इस मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ( CM Ashok gehlot) भी वहां मौजूद हैं. तमाम सांस्कृतिक कार्यक्रम और कदम ताल वहां देखने को मिल रहा है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-