Rajasthan Student Union Elections SFI प्रत्याशी ने लगाए JNVU प्रशासन पर आरोप
Sat, 27 Aug 2022-10:16 am,
Rajasthan Student Union Elections - SFI candidate accuses JNVU administration
जोधपुर के जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के छात्र संघ के निवर्तमान अध्यक्ष रविंद्र सिंह भाटी और एसएफआई के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अरविंद सिंह ने छात्र संघ चुनाव में विश्वविद्यालय प्रशासन और पुलिस पर गड़बड़ी करने के गंभीर आरोप लगाए । एसएफआई के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अरविंद सिंह भाटी ने कहा कि सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया गया । भाटी ने कहा कि कॉमर्स फैकल्टी का मतदान केंद्र जानबूझ कर बदला गया