Rajasthan : सुखजिंदर रंधावा का बड़ा बयान, राजस्थान में इन कांग्रेस नेताओं को नहीं मिलेगा टिकट, नेताओं में मची खलबली
Jun 11, 2023, 13:19 PM IST
Rajasthan Election 2023 : जयपुर में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा जयपुर दौरे पर हैं. इस दौरान टीकट को लेकर सुखजिंदर रंधावा ने बड़ा बयान दिया है. रंधावा ने मीडिया से बात करते हुए हुए कहा कि जो प्रत्याशी 2 बार चुनाव हार चुके है. उनके बारे में विचार करेंगे. रंधावा के इस बयान से कई प्रत्याशियों की मुश्किलें बढ़ सकती है. इस दौरान रंधावा ने कहा कि इंदिरा गांधी का नारा गरीबी हटाओं नारे को राजस्थान में साकार किया जा रहा है साथ ही महंगाई राहत कैंप से लोगों को राहत मिल रही है.