Rajasthan Superfast: आज 4 जनवरी 2025 के दिन देखें राजस्थान की सभी बड़ी खबरें
Jan 04, 2025, 11:19 AM IST
Rajasthan Superfast: Zee Rajasthan का यह सेगमेंट आज 4 जनवरी 2025 के दिन आपके लिए राजस्थान की सभी बड़ी खबरें लेकर आया है. जिसमें आपको राजस्थान की 100 बड़ी खबरें ( big news) मिलेंगी. आज अजमेर में गरीब नवाज़ की दरगाह पर पेश होगी PM मोदी की चादर. अजमेर में PM को भेजी हुई चादर पर रोक लगाने की मांग की जा रही है, जिसको लेकर आज हैं सुनवाई होगी. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-