नागौर में सीपी जोशी के नेतृत्व में राजस्थान चुनाव में बीजेपी की जीत का महा मंथन शुरू
May 20, 2023, 15:09 PM IST
Nagaur News : राजस्थान के नागौर जिले के लाडनूं में बीजेपी की दो दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति की बैठक शुरू हो गई है. बैठक में करीब 500 से ज्यादा बीजेपी के प्रमुख नेताओं के साथ प्रदेश पदाधिकारी दो दिन तक आगामी विधानसभा चुनाव में सत्ता हासिल करने की कार्य योजना पर महामंथन करेंगें. बैठक में साथ वर्तमान अशोक गहलोत की कांग्रेस सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए व्यापक रणनीति बनाई जानी है. लाडनू के जैन विश्व भारती परिसर में पहले दिन बीजेपी प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक के साथ कार्यसमिति शुरू हुई.