सचिन पायलट ने आलाकान के सामने रखी ये 5 मांग, गहलोत बोले ऐसी मांग बुद्धि का दिवालियापन
May 29, 2023, 16:59 PM IST
Rajasthan News : कांग्रेस नेता सचिन पायलट की कांग्रेस आलाकमान से मांग है कि राजस्थान में सचिन पायलट को अध्यक्ष बनाया जाए. चुनाव में 75 सीटों पर समर्थकों को टिकट देने चहाते हैं. वसुंधरा सरकार में हुए भ्रष्टाचार की जांच हो. पेपर लीक पीडियों को मुआवजा की मांग को लेकर बिना नाम लिए पायलट पर हमला बोला है. अशोक गहलोत ने जवाब दिया कि ऐसी मांग बुद्धि का दिवालियापन है.