Rajasthan News: पुणे से जयपुर आएगी बाघिन, नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में शुरू होगी टाइगर सफारी
Mar 02, 2024, 17:51 PM IST
Rajasthan Tourism: नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में टाइगर सफारी शुरू होगी. टाइगर सफारी के लिए पुणे से बाघिन लाई जाएगी. इसके लिए जयपुर से आज टीम रवाना हुई. वरिष्ठ वन्यजीव चिकित्सक डॉ. अरविन्द माथुर रवाना हुए. जयपुर से 2 मेल और एक फिमेल वुल्फ और एक फिमेल हायना लेकर रवाना टीम हुई. ये सभी 4 वन्यजीव पुणे स्थित जूलॉजिकल पार्क को दिए जाएंगे. पुणे के राजीव गांधी जूलॉजिकल पार्क से बाघिन लाई जाएगी. बाघिन लेकर संभवतया 6 मार्च को टीम वापस लौटेगी जयपुर. देखिए वीडियो-