Tourism: घर से निकले और बारिश में वेनिस ऑफ द ईस्ट उदयपुर के इस झील घुम आइए!
Jul 30, 2023, 16:49 PM IST
Rajasthan Tourism, Udaipur: उदयपुर को वेनिस ऑफ द ईस्ट यूं ही नहीं कहा जाता. यहां एक बेहद ही प्यारी झील है. जिसका नाम है पिछोला झील. पिछोला झील एक कृत्रिम झील है जो राजस्थान राज्य के उदयपुर शहर के केंद्र में है. अगर बारिश का मजा प्रकृति के साथ लेना चाहते हैं और पहाड़ों पर जाने से घबरा रहे हैं. तो ये जगह आपके लिए बेस्ट है. यहां का सनसेट तो शायद आप कभी भूला ही नहीं पाएंगे. देखिए पिछोला झील की खुबसुरत तस्वीरें