Jaipur की इन 10 Super Location की दीवानगी ऐसी कि आप पर भी चढ़ जाएगा घूमने का खुमार
May 01, 2023, 12:01 PM IST
Rajasthan Tourist Place, Jaipur tourist places : गर्मी की छुट्टी हो या फिर वीकेंड पर अगर आप कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं. और चाहते हैं कि जगह दिल्ली के आस पास की हो तो जयपुर आपके लिए सबसे बेस्ट है. तो आज हम आपको जयपुर के 10 जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप एक्सप्लोर कर सकते हैं. जयपुर के आमेर किले से लेकर हवामहल तक, या फिर खाने पीने के लिए चोखी ढ़ाणी हो. देखिए जयपुर की 10 बेस्ट जगह.