Rajasthan Train incident: चलती ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच गिरी महिला, घटना का सीसीटीवी वीडियो आया सामने
Rajasthan Train incident: रायसिंहनगर में बीकानेर दिल्ली सरायरोहिला ट्रेन मे चढ़ते वक्त एक महिला बाल-बाल बच गई. रायसिंहनगर स्टेशन से परिवार सहित चलती ट्रेन में महिला चढ़ ही रही थी कि तभी अचानक महिला का पैर फिसल गया. मौके पर मौजूद गेटमेंन नंदराम ने सतर्कता दिखाते हुए महिला को संभाला और उसकी जान बचाई. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-