Rajasthan Viral Video: तपती गर्मी से झुलस रहा King Cobra था प्यासा, तभी शख्स ने.... देखें वीडियो
Apr 30, 2024, 08:43 AM IST
Rajasthan Viral Snake video: सोशल मीडिया पर प्यासे काले नाग का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, आप सभी तो जानते ही हैं कि राजस्थान में कितनी भीषण गर्मी पड़ती है, इसी तपती गर्मी से झुलस रहे किंग कोबरा का वीडियो सोशल मीडिया (Social media) पर काफी वायरल हो रहा है, इस वीडियो में प्यास से भटक रहे काले नाग को एक शख्स पानी पिलाता है, वहीं शख्स की बहादुरी को देख लोग उसे सलाम कर रहे हैं, देखें वीडियो