Rajasthan Weahter: और बिगड़ेगा मौसम! मौसम विज्ञान केंद्र ने लिए जारी किया येलो और ऑरेंज अलर्ट
Jan 27, 2024, 16:16 PM IST
Rajasthan Weahter: नए साल के आगमन से मौसम में परिवर्तन देखने को मिला. 1 जनवरी से प्रदेश में अधिक सर्दी का एहसास. गुलाबी नगरी जयपुर (Jaipur News) का मौसम साफ नजर आया. मौसम विज्ञान (Weather) केंद्र ने कल के लिए जारी करा येलो और ऑरेंज अलर्ट है. श्रीगंगानगर (Sri Ganganagar) और हनुमानगढ़ (Hanumangarh) जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गय. इन दोनों जिले में घना कोहरा और अति शीत दिन रहने की संभावना है. देखिए वीडियो-