Rajasthan weather : महातबाही का तूफान `बिपोर्जॉय`, राजस्थान में जारी हुआ अलर्ट
Jun 16, 2023, 10:14 AM IST
Rajasthan weather , Biporjoy Storm : चक्रवात बिपारजॉय गुजरात की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है. संभावना है कि यह 15 जून को गुजरात के तटों से टकराने वाले तूफान का साइड इफ्केट देखने को मिलेगा , तो वहीं गुजरात के पश्चिमी तटीय जिलों में तूफान की वजह से भयंकर बारिश और बाढ़ के हालात अभी से दिख रहे हैं , ऐसे में चक्रवात बिपारजॉय का राजस्थान में भी असर देखने को मिल सकता है, देंखे पूरी रिपोर्ट