BSF जवानों के हौसलों के आगे गर्मी के तेवर फीके, 50 डिग्री तापमान में कर रहे हैं देश की रक्षा
May 27, 2024, 13:15 PM IST
Rajasthan Weather: राजस्थान में नौतपे का दौर शुरू हो चुका है. सूर्य देवता के तीखे तेवर के बीच राजस्थान के कई जिलों में जहां रेड अलर्ट जारी हो चुका है. गर्मी ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है. ऐसे में जैसलमेर से लगती भारत- पाकिस्तान सीमा पर इन दिनों गर्मी के तेवर तीखे होते जा रहे है. भारत पाक सरहद पर 56 डिग्री के पास तापमान पहुंच चुका है. भीषण गर्मी के बीच कई सीमा चैकियों पर विजिट करने के दौरान वहां पर आसमान से बरस रही आग के शौलों के बीच BSF के जवान पुरुषों के साथ ही महिला जवान भी फौलाद बनकर सरहद की रखवाली कर रहे है. देखिए वीडियो-