पारा 50 के पार! जिस गर्मी में पिघल जाए पत्थर वहां डटे हैं BSF के जवान, Video देख करेंगे Salute
May 22, 2024, 18:10 PM IST
Jaisalmer News: जैसलमेर में भीषण गर्मी के तेवर जारी है. भारत-पाक सीमा पर पारा 50 डिग्री के पार पहुंच गया. विभिन्न बॉर्डर चौकियों पर 50 पार तापमान दर्ज किया गया. 50 डिग्री तापमान में बीएसएफ के जवान गश्त लगाते दिखे.जिस गर्मी से रेत में जूते पिघल जाएं वहां पैट्रोलिंग करते हैं हमारे जांबाज जवान.50 डिग्री की भीषण तपन में जवान कर रहे सीमा की सुरक्षा.जैसलमेर में हीट स्ट्रोक से बचने की चुनौती, जवानों को लू से बचने के उपाय करने के निर्देश.देखिए वीडियो-