Rajasthan Weather: अगले 48 घंटे बाद और बढ़ेगी ठंड! नए साल दूसरे दिन की शुरुआत भी घने कोहरे के साथ
Jan 02, 2024, 08:56 AM IST
Rajasthan Weather: उत्तर भारत में ठंड का सितम जारी है. प्रदेश में घना कोहरा 3 से 4 दिन जारी रहने की संभावना है. उत्तरी भागों में अति घना कोहरा छाने की संभावना है. घना कोहरा छाने से दिन का अधिकतम तापमान औसत से 3 से 6 डिग्री तक नीचे दर्ज होने की संभावना है. 48 घंटे के दौरान उत्तरी भागों में सर्द दिन होने की अधिक संभावना. सीकर में कोहरे व सर्द हवाओं ने अंचल में बढाई ठिठुरन. वहीं नागौर सहित आसपास के क्षेत्रों में दूसरे दिन भी घना कोहरा छाया.