Rajasthan weather : तूफान `बिपरजॉय` से जलोर में तबाही , खराब हालात के चलते बुलानी पड़ी सेना
Jun 20, 2023, 11:18 AM IST
Rajasthan weather in jalore : चक्रवात बिपारजॉय का राजस्थान में भी असर देखने को मिल रहा है , बिपरजॉय तूफान के कारण जालोर जिले में काफी नुकसान हुआ है,विद्युत पोल गिरने से कई स्थानों की विद्युत व्यवस्था प्रभावित हुई और सार्वजनिक स्थलों के साथ खेत और लोगों के घर भी पानी में डूब गए हैं और इन जिलों में ग्रेनाइट सहित अन्य खदानों में पानी भर जाने से इस क्षेत्र से जुड़े लोगो का व्यवसाय भी प्रभावित हुआ है