Rajasthan weather : राजस्थान में तूफान `बिपोर्जॉय` का कहर , कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट
Jun 16, 2023, 11:46 AM IST
Rajasthan weather , Orange alert : चक्रवात बिपारजॉय गुजरात की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है. संभावना है कि यह 16 जून को यानी आज गुजरात के तटों से टकराएगा , तो वहीं गुजरात के पश्चिमी तटीय जिलों में तूफान की वजह से भयंकर बारिश और बाढ़ के हालात अभी से दिख रहे हैं , ऐसे में चक्रवात बिपारजॉय का राजस्थान में भी असर देखने को मिल रहा है जिसको देखते हुए सूबे के कई जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है , देंखे पूरी रिपोर्ट