Rajasthan Weather News: मानसून से पहले राजस्थान के बांध मुस्कुराएं,सप्ताभर में 17 प्रतिशत पानी की बढोतरी, देखिए वीडियो
Jun 24, 2023, 11:27 AM IST
Weather news: राजस्थान के जयपुर जिले मरूधरा में जून के महीने में जलाने वाली गर्मी का अहसास होता था, लेकिन इस साल पहली बार बारिश की बौछारों से इतनी राहत मिली कि बांध भी मुस्कुराने लगे. सप्ताह भर में प्रदेश के प्रमुख बांधों में पानी की मात्रा 45 प्रतिशत से बढकर 62 प्रतिशत तक हो गई है. यानि इस बार पूरे सालभर पानी की कोई समस्या नहीं होने वाली है. मानसून से पहले बांधों में इतनी आवक पहली बार दर्ज की गई है. सिर्फ सात दिन में बांधों में 17 प्रतिशत पानी की बढोत्तरी हुई है.