Rajasthan News: राजस्थान में प्रचंड हुई गर्मी, अभी से बढ़ने लगी पानी की डिमांड
Apr 03, 2024, 20:05 PM IST
Rajasthan News: जयपुर में बढती गर्मियों को देखते हुए जलदाय विभाग ने बीसलपुर बांध से पेयजल सप्लाई बढा दी है. पीएचईडी ने 12 एमएलडी पेयजल सप्लाई बढाई है. गर्मियों में डिमांड पर पीएचईडी ने यह निर्णय लिया है. इसके साथ साथ मई और जून में भी आवश्यकता अनुसार सप्लाई बढ़ाई जाएगी. अब तक जयपुर में 493 एमएलडी पेयजल सप्लाई हो रहा था,लेकिन सप्लाई बढाने के बाद 505 एमएलडी पानी जयपुर तक पहुंचना शुरू हो गया है. देखिए वीडियो-