मानसून में जन्नत से कम नहीं लगता बीसलपुर बांध, ड्रोन Video में देखें खूबसूरत नजारा
Aug 07, 2024, 11:23 AM IST
Rajasthan, Bisalpur Dam drone Video: बीसलपुर बांध के कैचमेंट एरिया में पिछले 24 घंटे से रुक-रुक हो रही वर्षा के बाद बांध में भी बड़ी पानी की आवक देखी गई है, महज 2 दिन के अंदर ही डैम में 4 महीने का पानी आ गया है, वहीं राहत के बीच अब बीसलपुर की ड्रोन से तस्वीरे सामने आई है. आसमान से बीसलपुर बांध बेहद ही खूबसूरत दिखाई दे रहा है. इन तस्वीरों में बांध के गेट से लेकर कैचमेंट एरिया,बहाव क्षेत्र बहुत ही खूबसूरत दिखाई दे रहे है, देखें ड्रोन की तस्वीरें