Rajasthan Weather: जयपुर के बस्सी में पहली बार कानोता बांध पर चली पानी की चादर
Jul 29, 2023, 18:24 PM IST
Rajasthan Weather: जयपुर ग्रामीण के विभिन्न कस्बों में बारिश का दौर जारी है. बस्सी, जमावरमगढ़, चाकसू समेत आस-पास के कई इलाकों में सुबह से रूक रूक कर बारिश हो रही है. बारिश होने से जहां मौसम में ठंडक बढ़ी है. बस्सी इलाके के कानोता बांध में पहली बार चादर चली हैं. बांध से पानी निकलकर ढूंढ नदी में जा रहा है. जल संसाधन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कानोता बांध की भराव क्षमता करीब 17 फीट है. जो पुरी तरह भर चुका है.