Rajasthan Weather: बीसलपुर बांध पर चादर चलने के पूरे आसार, देखिए वीडियो
Jul 30, 2023, 13:54 PM IST
Rajasthan Weather: जयपुर समेत चार जिलों की लाइफ लाइन बीसलपुर बांध अबकी बार फिर से ओवरफ्लो हो सकता है.कैचमेंट एरिया में अच्छी बारिश के बाद बांध में लगातार पानी की आवक हो रही है.उम्मीद है अबके मानसून सातवी बार बीसलपुर बांध फिर से मुस्कुराएगा. बनास नदी पर बने उम्मीदों के बीसलपुर बांध पर पानी की अच्छी आवक हो रही है.जयपुर समेत टोंक,दौसा और अजमेर की लाइफ लाइन कहे जाने वाले बीसलपुर बांध पर अबके मानसून चादर चल सकती है.उम्मीदों से भरे इस यही बीसलपुर बांध पिछले साल ही ओवरफ्लो हुआ था.