Rajasthan weather : राजस्थान में ओले - बारिश का कहर , मावठ का दौर चालू
Jan 29, 2023, 14:36 PM IST
Rajasthan weather : राजस्थान के उदयपुर (Rajasthan Udaipur) में कल देर शाम बिजली की कड़कड़ाहट के बीच झमाझम बारिश (Rain in raasthan ) हुई. शाम 6 बजकर 43 मिनट पर बारिश शुरू हुई और करीब 10 मिनट तक चलती रही. बारिश रात में भी होती रही और सुबह भी आसमान में बादल छाए हुए है. बारिश ने एक बार फिर से सर्दी बढ़ा दी है