Rajasthan Weather: एक दशक बाद भर गया जल महल वाली मानसागर झील
Jul 29, 2023, 14:00 PM IST
Rajasthan Weather: जयपुर में बारिश के 8 घंटे पूरे हो गए. पिछले कई घंटों से राजधानी में झमाझम बारिश हो रही है. राजधानी जयपुर की सड़कें लबालब हुई. सड़के दरिया बन चुकी है. नालों में उफान है. जल महल वाली मानसागर झील एक दशक बाद आज लबालब हो गई. मानसागर झील भरने के बाद अब सड़कों पर पानी आने लगा है.