Rajasthan Weather: तेज बारिश के कारण राजस्थान में कई ट्रेनें प्रभावित, सफर करने से पहले देख लें एक बार लिस्ट
Jul 10, 2023, 12:02 PM IST
Rajasthan Weather: राजस्थान में भारी बारिश के कारण ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है. एन डब्लू आर के जगन्नाथ रोड मारवाड़ बागरा रेल खंड में बारिश के कारण ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. बारिश के कारण 04 826 जोधपुर जैसलमेर आज रेक नहीं होने से रद्द हो गई. 14819 जोधपुर साबरमती आज परिवर्तन मार्ग से चलेगी. जोधपुर से चलकर मारवाड़ जंक्शन पालनपुर होकर चलेगी. 14820 साबरमती जोधपुर आज परिवर्तित मार्ग से चलेगी. पालनपुर मारवाड़ जंक्शन होकर ट्रेन संचालित होगी. भारी बारिश के कारण इन सभी ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है.