Rajasthan Weather मौसम का बदलेगा रुख राजस्थान में दस्तक देने वाला है मानसून
Jun 26, 2022, 18:02 PM IST
राजस्थान में अभी तप्ती गर्मी से राहत मिली ही थी की फिर भीषण गर्मी सताने लगी , राजस्थान में प्री- मानसून की गतिविधियां रुकते ही गर्मी का सितम एकबार फिर शुरू हो गया , इस भीषण गर्मी ने सबका हाल बेहाल कर दिया है , शनिवार को अधिकांस जिलों में पारा 40 डिग्री के पार रहा .. सर्वाधिक पारा जैसलमेर में 42.8 डिग्री रहा, जयपुर में 39.1 डिग्री दर्ज हुआ ,बताया जा रहा है की पश्चिमी हवा प्रभावी होने से गर्मी बढ़ रही है..तो वहीं दिन में झुलसा देने वाली और रातों की नींद को उड़ा देने वाली गर्मी के बीच एक राहत की खबर सामने आ रही है , जल्द ही राजस्थान में मानसून दस्तक देने वाला है , कयास लगाया जा रहा है की जल्द ही राजस्थान को गर्मी से राहत मिलने वाला है..राजस्थान में 27-28 जून को अच्छी बारिश के साथ ही मानसून की एंट्री होने की संभावना है..मौसम विभाग के अनुसार गुजरात और मप्र में मानसून पहुंच चुका है। इन राज्यों से लगते हुए जिलों में नमी मौजूद है। साथ ही स्थानीय आर्द्रता के कारण भी बारिश हो रही है। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार 27 जून से राजस्थान के मौसम में फिर से बदलाव देखने को मिलेगा.