Rajasthan weather: प्रदेश में मानसून का बदला मिजाज, हल्की बारिश के साथ गिरे ओले
Oct 16, 2023, 15:12 PM IST
Rajasthan weather update: प्रदेश के कई शहर में बरसात ( rain ) ने फिर से दस्तक ( Knock ) दी है. चूरू जिले ( Churu district ) के साहवा ( Sahwa ) में तेज बरसात ( heavy rain ) शुरू हुई. बरसात के साथ अचानक ओले ( hail ) भी गिरने लगे. ओलों की बरसात ( hailstorm ) से हड़कंप ( stir up ) मच गया. करीब 15 मिनट ( about 15 minutes ) से अधिक जमकर ओलो की बरसात हुई. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-