Rajasthan Weather: मानसून छाया, राजस्थान के बांधों में पानी आया, 70 प्रतिशत डैम फुल
Jul 16, 2023, 15:28 PM IST
Rajasthan Weather: मानसून की बारिश से बांधों में जबरदस्त पानी की आवक हो रही है. पिछले 24 घंटे में प्रमुख बांधों में 24 एमक्यूएम पानी आया. राज्य के 22 बडे बांधों में जल स्तर 68 प्रतिशत तक पहुंचा. पिछले साल इन बांधों में 45 प्रतिशत ही पानी था. यानि अबकी बार बांध लबालब होने के लिए तैयार है. आधे जुलाई की बारिश में राजस्थान के बांध लबालब होने लगे है. प्रदेश के 70 प्रतिशत बांध मानसून की शुरूआती बारिश में फुल हो गए. 4.25 एमक्यूएम से बडे 210 बडे बांध और 4.25 एमक्यूएम से छोटे 276 बांध पूरी तरह से पानी से लबालब हो गए.