Rajasthan News: इतनी गर्मी! गर्म रेत में 10 मिनट में पक गए पापड़, BSF जवान ने शेयर की वीडियो
May 22, 2024, 18:13 PM IST
Rajasthan Weather News: राजस्थान में गर्मी का सितम जारी है. इस बीच एक जवान ने वीडियो शेयर की. जिसे देखकर आप समझ जाएंगें कि सीमा पर सैनिक कितनी भयानक परिस्थितियों से जूझते हुए सैनिक देश की सेवा में जुटे रहते हैं. वीडियो में आप देख जवान हाथ में कच्चे पापड़ लेकर इन पापड़ को रेत में दबाया और 10 मिनट बाद रेत हटाकर देखा तो पापड़ सिके हुए थे. भीषण गर्मी और लू के बीच सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान मुस्तैदी से सीमा की चौकसी कर रहे हैं. वीडियो में एक जवान ने कहा कि वो आम जनता को बताना चाहते हैं कि सीमा पर सैनिक कितनी भयानक परिस्थितियों से जूझते हुए देश की सेवा में जुटे रहते हैं. देखिए वीडियो-