Rajasthan Weather झमाझम बारिश से रेलमगरा का बदला मिज़ाज
Jul 21, 2022, 12:53 PM IST
Rajasthan Weather update राजस्थान में मानसुन ने दस्तक दे दी है. झमाझम बारिश होने से रेलमगरा पानी पानी हुआ. राजसमंद के रेलमगरा इलाके में झमाझम बारिश होने के चलते निचले इलाकों,सड़कों व घरों में पानी भर गया. निचले इलाके में स्थित घरों में पानी भर जाने से परिवार के सदस्य परेशान हो गए. वहीं इस झमाझम बारिश के चलते खेत भी जलमग्न हो गए है.