Rajasthan Weather : राजस्थान कुछ स्थानों बारिश-आंधी का अलर्ट, इन जिलों में झमाझम होगी बारिश !
Jun 02, 2023, 12:19 PM IST
Rajasthan Weather : राजस्थान में लगातार बारिश का दौर चल रहा है. मौसम विभाग ने 2-3 जून को बारिश-आंधी की संभावना जताई है. राजस्थान में मौसम विज्ञान केन्द्र का पूर्वानुमान के अनुसार पूर्वी राजस्थान के कुछ स्थानो पर मेघगर्जन, तेज हवाएं और आंधी हल्के से मध्यम बारिश की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग जयपुर केंद्र द्वारा जारी अनुमान में बताया गया है कि 1 जून को बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के जिलों में मेघगर्जन, तेज हवाएं/आंधी व हल्के से मध्यम बारिश की संभावना है. जबकि 2 जून को भी छुटपुट स्थानों पर आंधी बारिश दर्ज होने की संभावना है.