Kota News : कोटा में हुई इतनी बारिश की दिल्ली जैसा हो गया हाल, 2 से 3 फीट भरा पानी
May 03, 2023, 13:22 PM IST
Rajasthan Weather, Kota News : फुलेरा क्षेत्र में देर रात बेमौसम की तेज बारिश में ओलो के साथ जमकर मेघ बरसे वही आमजन को गर्मी से राहत भी मिली, लेकिन फुलेरा कस्बे के चारों ओर बने अंडरपास आम जनता व राहगीरों के लिए मुसीबत बन गए. बेमौसम की तेज बारिश से फुलेरा से निकलने वाले आधा दर्जन रेलवे के अंडरपास में करीब दो से तीन फीट पानी भरने से वाहनों वाहन चालकों और आमजन के लिए के लिए मुसीबत बन गई वही अंडरपास से पानी निकासी का कार्य रेलवे विभाग ने अभी तक शुरू नहीं किया. जिससे वाहन चालको राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वही छोटे वाहन चालको को 3 किलोमीटर दूर घूमकर श्रीराम नगर रेलवे क्रॉसिंग की ओर से निकलना पड़ रहा है.