Rajasthan Weather: पाली में बहती नदी के बीच रोड़वेज बस चालक ने रपट पर उतारी बस
Jul 10, 2023, 13:40 PM IST
Rajasthan Weather: पाली के रोहट में सुकड़ी नदी बहने से रपट के ऊपर पानी बहने लगा है. इस दौरान राजस्थान रोड़वेज बस चालक की लापरवाही सामने आई है. बस चालक ने रोड़वेज बस को रपट पर बह रहे करीब डेढ़ फीट पानी में उतार दिया. जिससे बस चालक की लापरवाही से बस सवार यात्रियों के लिए भारी पड़ सकती थी. गनीमत रही कोई अनहोनी नहीं हुई. एहतियात के तौर पर नदी पर किसी भी प्रकार की उपखंड प्रशासन की व्यवस्था नहीं है.