Rajasthan Weather: माउंट आबू में 5 दिन से रोज जम रही बर्फ, इन शहरों का हाल हुआ बेहाल
Dec 05, 2022, 17:13 PM IST
राजस्थान में एक तरफ सियासी गलियारों की हवाएं गर्म हो रहीं हैं तो दूसरी तरफ शीतलहर की हाथ - पैर गलाती ठण्डी हवाएं तेज हो रही हैं. वहीं राजस्थान में सर्दी के उतार-चढ़ाव के बीच आज गंगानगर, हनुमानगढ़, बारां, झालावाड़ में सुबह कोहरा पड़ने से सर्दी का असर थोड़ा तेज रहा. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)