Rajasthan weather : महातबाही का तूफान `बिपोर्जॉय`, महाराष्ट्र से गुजरात तक अलर्ट ! देंखे राजस्थान में क्या होगा असर
Jun 15, 2023, 12:23 PM IST
Rajasthan weather storm Biporjoy : चक्रवात बिपारजॉय गुजरात की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है. संभावना है कि यह 15 जून को यानी आज गुजरात के तटों से टकराएगा , तो वहीं गुजरात के पश्चिमी तटीय जिलों में तूफान की वजह से भयंकर बारिश और बाढ़ के हालात अभी से दिख रहे हैं , ऐसे में चक्रवात बिपारजॉय का राजस्थान में भी असर देखने को मिल सकता है, देंखे पूरी रिपोर्ट