Rajasthan Weather: माउंट आबू में तापमान 0.0 डिग्री सेल्सियस, सैलानी ठंडे का मौसम का ले रहे आनंद
Dec 14, 2023, 11:07 AM IST
Rajasthan Weather: हिल स्टेशन माउंट आबू में पारा निरंतर जमाव बिन्दू पर है. बुधवार के बाद गुरुवार को भी न्यूनतम तापमान 0.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. हिल स्टेशन माउंट आबू में निरंतर कड़ाके की ठंड का व्यापक असर बना हुआ है. अल सुबह व देर शाम को लोग अलाव तापते हुए नजर आते है. सैलानी भी ठंडे ठंडे कूल कूल मौसम का आनंद ले रहे हैं. देखिए वीडियो-