Rajasthan Weather: जयपुर में भारी बारिश से आफत! मंत्री खाचरियावास ने लिया जायजा, बाढ़ नियंत्रण कक्ष पहुंची महापौर मुनेश गुर्जर
Jul 29, 2023, 17:52 PM IST
Rajasthan Weather: राजसथान की राजधानी जयपुर में बारिश से हालात खराब हो गए हैं. प्रशासन को लोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी करना पड़ गया है. भट्टा बस्ती इलाके में कच्चे मकान ढहने से 7 लोग दब गए हैं. राजस्थान में मानसून की सक्रियता के कारण राजधानी जयपुर में हो रही लगातार बारिश से पिंकसिटी फिर डूब गई है. पूरे शहर में चारों तरफ पानी ही पानी है. सड़कें दरिया बन चुकी हैं. बारिश का पानी घरों और दुकानों में पानी घुस गया है.इस दौरान हालातों का जायजा लेने के लिए मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और महापौर मुनेश गुर्जर पहुंचे.