Rajasthan Weather : रेगिस्तान में फिर बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि, किसान मायूस
Mar 07, 2023, 09:57 AM IST
Rajasthan Weather : राजस्थान में एकबार फिर बेमौसम बरसात का दौर शुरू हो गया जिसके चलते किसान मायूस है , आसमान में काले बादल छा गए। बाड़मेर शहर से लेकर चौहटन, धोरीमन्ना और गुड़ामालानी, धनाऊ, सेड़वा इलाके कई गांवों में दोपहर के समय तेज बारिश व ओलावृष्टि शुरू हो गई उपखण्ड क्षेत्र में शनिवार को हुई ओलावर्ष्टि से रबी की फसलो में भारी नुकसान की आंशका है किसानों ने बताया कि ओलावर्ष्टि से रायड़ा ,इसबगोल, जीरा, सौंप आदि फसलो में नुकसान हुआ है. तूफानी बारिश किसानों के अरमानों पर कहर बनकर बरसी ओर रायड़ा इसबगोल, जीरा आदि फसलो में भारी नुकसान हुआ